Saturday, June 8, 2019

कविताएँ :: मानव कौल


जूता
जूता जब काटता है
तब ज़िंदगी काटना मुश्किल हो जाता है।
जूता जब काटना बंद कर देता है
तब वक़्त काटना मुश्किल हो जाता है।

आश्चर्य

खिड़की से खड़े
पेड़ ताकते हुए
उस पेड़ को भूल जाना…।
लाल गर्दन वाली छोटी चिड़िया का उस पेड़ पर आना-बैठना-उड़ जाना…
पेड़ का उड़कर दृश्य में वापिस आ जाना है।



No comments: